फाजिल्का में एक मकान की छत गिर गई। हादसा उस समय हुआ जब पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। इस दौरान चार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन एक दिव्यांग युवक मलबे के नीचे दब गया। हादसा अबोहर में बीती रात भारी बारिश के कारण दुर्गा नगरी में हुआ। दुर्गा नगरी निवासी रघुबीर ने बताया कि रात करीब 9 बजे उसकी मौसी का परिवार और उसका दिव्यांग भाई हैप्पी खाना खाकर कमरे में सो रहे थे। भारी बारिश के चलते कुछ समय बाद कमरे में मलबा गिरने की आवाज आने लगी। इस पर कमरे में मौजूद सभी लोग बाहर निकल आए। हालांकि, दिव्यांग हैप्पी वहीं फंस गया और मलबा गिरने से घायल हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। रघुबीर ने बताया कि जब परिवार के अन्य लोग हैप्पी को बाहर निकाल रहे थे, तब वे भी बाल-बाल बचे। रघुबीर के अनुसार, छत का पूरा मलबा गिरने से कमरे में रखा बेड, फर्नीचर और अन्य सामान टूट गया। इससे उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।