सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए UPSC 3 अगस्त को परीक्षा लेगा। इसके लिए रायपुर में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां करीब 1600 कैंडिडेट एग्जाम देंगे।UPSC की परीक्षा को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने केंद्राध्यक्ष और आब्जर्वर की बैठक ली है। दो पाली में एग्जाम, आधे घंटे पहले गेट बंद हो जाएगा उन्होंने केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। UPSC की CAPF भर्ती परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर का गेट बंद हो जाएगा। सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी, इस तरह से 9:30 बजे गेट बंद हो जाएगा। परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता जैन, परीक्षा के नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, नवीन कुमार ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी और जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, यूपीएससी के आब्जर्वर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।