खैरागढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले चार महीनों से लगातार हो रही चोरी की वारदातों का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने गंडई और छुईखदान थाना क्षेत्र में हुई 9 बड़ी चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 12 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 11 लाख 30 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया है। इसमें सोने के मंगलसूत्र, पत्ती और लॉकेट जैसे जेवरात (करीब 8 लाख), चांदी के पायल और लच्छा (1.5 लाख), चोरी में इस्तेमाल की गई तीन बाइक (1.5 लाख रुपए) और चार मोबाइल फोन (करीब 30 हजार रुपए) शामिल हैं। गांवों में घूमकर पहले करते थे रेकी पकड़े गए आरोपी अलग-अलग जिलों से हैं। पूछताछ में बताया कि वे दिन में अलग-अलग गांवों में घूमकर पहले रेकी करते थे। जहां घर खाली मिलता, उसे निशाना बनाते थे। रात के अंधेरे में टोली बनाकर निकलते और चुपचाप ताले तोड़ देते थे। कुछ ही मिनटों में सारा सामान समेटकर बाइक से फरार हो जाते थे। सुबह होते-होते चोरी का सामान बेचने की तैयारी शुरू कर देते थे। बुजुर्ग दंपत्तियों के घरों को बनाते थे निशाना गिरोह खासकर बुजुर्ग दंपत्तियों के घर, सुनसान गलियों के मकान और खेत किनारे बसे मकानों को निशाना बनाता था। लगातार मिलती शिकायतों के बाद खैरागढ़ पुलिस, साइबर सेल और थाना गंडई की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों से की ये अपील पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के खिलाफ अन्य जिलों में भी आपराधिक रिकॉर्ड मिले हैं और वहां के मामलों की भी जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय घरों को सुरक्षित रखें, ताले मजबूत करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।