छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन मे धर दबोचा। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि संदीप दास महंत (34) ने उसे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति अपनाई। संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी गई और मुखबिर प्रणाली को सक्रिय किया गया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है। भागने की फिराक में था आरोपी वह किसी दूसरे स्थान के लिए रवाना होने की तैयारी में था। इसके बाद पुलिस टीम बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताई ये बातें इस मामले में डभरा थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ने बताया कि पीड़िता ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में देखा गया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर आरोपी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।