होम गार्ड भर्ती एग्जाम का रिजल्ट आउट:2,215 पदों के लिए 17 हजार से अधिक ने दिया था पेपर, विभाग जारी करेगा मेरिट लिस्ट

होमगार्ड भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। 2215 पदों पर भर्ती के लिए करीब साढ़े 17 हजार परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। अब नगर सेना, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं की ओर से अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी। इधर, होमगार्ड भर्ती के लिए पिछले साल वैकेंसी निकली थी। बड़ी संख्या में आवेदन मिले थे। फिजिकल टेस्ट के बाद करीब 20 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए मार्क किए गए थे। 22 जून को व्यापमं से लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें साढ़े 17 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स की उनकी अंको के साथ अब लिस्ट जारी की गई है। एनसीसी और खेलकूद में सर्टिफिकेट होल्डर को बोनस अंक जानकारी के मुताबिक कुल 220 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। 100 अंकों का फिजिकल टेस्ट पहले ही हो चुका है। अभी 100 अंकों की लिखित परीक्षा व्यापमं से हुई। इसी तरह 20 अंक का बोनस भी है। इसमें 5 अंक एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए, 5 अंक खेलकूद। नाविक, तैराक व गोताखोर के लिए 10 अंक निर्धारित है। दो से अधिक योग्यता रखने वाले को 20 अंक बोनस ड्राइविंग लाइसेंस हैवी व्हीकल, हिंदी टाइपिंग आदि के लिए 5-5 बोनस अंक निर्धारित है। दो या दो से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अधिकतम 20 बोनस अंक के लिए ही पात्र होंगे। इस तरह से कुल 220 अंकों के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *