कांग्रेस सासंद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग के अधिकारियों पर वोट चोरी करने की टिप्पणी पर विवाद छिड़ा हुआ है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के बात इस टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने बयान देना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कि इस तरह का आरोप वे (राहुल गांधी) ही लगा सकते है। आजादी के बाद से वर्षों तक उन्होंने ने ही इस काम को किया है। राहुल गांधी का ये आरोप हास्यास्पद है। वे जब भी बोलते है, इसी तरह से बोलते है। अब पढ़े राहुल गांधी ने क्या कहा था कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 1 अगस्त शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद से बाहर निकलते वक्त चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारे पास “एटम बम” है, और जब वह फटेगा तो चुनाव आयोग भी नहीं बचेगा। राहुल ने कहा कि जो लोग चुनाव आयोग में बैठकर वोट चुराने का काम कर रहे हैं, वे देश के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो सीधा देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि चाहे ऐसे लोग रिटायर हो जाएं या कहीं भी छुपे हों, हम उन्हें खोज निकालेंगे और सजा दिलाएंगे। इससे पहले 24 जुलाई को भी राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि चुनाव आयोग और उसके अधिकारी यह सोचते हैं कि वे इस मामले से बच जाएंगे, तो वे गलतफहमी में हैं। उन्होंने दोहराया कि ऐसे लोगों को हम बचकर निकलने नहीं देंगे। चुनाव आयोग ने ये कहा चुनाव आयोग ऐसे बेबुनियाद आरोपों को महत्व नहीं देता। लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद, हम सभी चुनाव अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे पूर्व की भांति निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपना कार्य करते रहें। गैरजिम्मेदार बयानों पर ध्यान न दें।