सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की अनूठी पहल:कोंडागांव में गुलाब देकर नियम पालन करने वालों का सम्मानित किया गया, तोड़ने वालों को दिए हेलमेट

कोंडागांव जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक अनूठी पहल की है। प्रशासन ने ‘गुलाब और हेलमेट’ के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतरे। उन्होंने नियम पालन करने वाले नागरिकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। नियम तोड़ने वालों को फटकार के बजाय हेलमेट देकर सुधरने का संदेश दिया गया। दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए निशुल्क 50 हेलमेट वितरित किए गए। हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षा का कवच कलेक्टर ने वाहन चालकों से बातचीत कर यातायात नियमों की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि, हेलमेट और सीट बेल्ट सिर्फ कानूनी जरूरत नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का कवच हैं। सड़क पर सुरक्षा को प्राथमिकता देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। नियमों के पालन करने वालों को दिया गुलाब इस पहल की विशेषता यह रही कि जिन्होंने पहले से हेलमेट पहन रखा था या कार में सीट बेल्ट लगाए थे, उन्हें गुलाब देकर सम्मानित किया गया। इससे लोगों में गर्व की अनुभूति हुई और दूसरों को भी प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में 12 ‘सड़क सुरक्षा मित्रों’ को भी हेलमेट प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की गई। राहगीरों और वाहन चालकों को गति सीमा का पालन, नशे में वाहन न चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना और ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने की जानकारी दी गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *