बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में देर रात एक जुआ अड्डे पर नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर दिया। अपराधियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर मंटू दास नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना देर रात की है, जब लगभग एक दर्जन लोग जुआ खेल रहे थे। हथियारबंद चार नकाबपोश अपराधी दो बाइक से वहां पहुंचे। उन्होंने जुआ खेल रहे सभी लोगों को कमरे में बंद कर लूटपाट शुरू की। लूटपाट और हत्या के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए अपराधियों ने जब मंटू दास के गले का चेन छीनने की कोशिश की तो उसने विरोध किया। इस पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी। लूटपाट और हत्या के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बीजीएच के मॉर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मंटू को एक गोली लगी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा: डीएसपी बोकारो के मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने यह भी बताया कि क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डों पर पुलिस लगातार छापेमारी करती रही है और आगे भी करेगी।