बलौदाबाजार में कृषि सेवा केंद्रों की जांच:4 केंद्रों को नोटिस जारी, मूल्य सूची नहीं लगाने पर हुई कार्रवाई

बलौदा बाजार में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। पलारी एसडीएम दीपक निकुंज के नेतृत्व में टीम ने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले केंद्रों की जांच की। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 4 केंद्रों को नोटिस जारी किए गए। एसडीएम निकुंज और उर्वरक निरीक्षक सुचिन वर्मा ने प्राथमिक कृषि सहकारी समिति रोहांसी और जे.के. ट्रेडर्स रोहांसी का निरीक्षण किया। उन्होंने उर्वरक के नियमानुसार भंडारण और वितरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कारण बताओ नोटिस जारी टीम ने ग्राम कोदवा में वर्मा कृषि सेवा केंद्र और डीएस कृषि सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। इन केंद्रों में उपलब्ध उर्वरक स्टॉक और दर सूची के साथ-साथ भंडारण वितरण संबंधित स्टॉक मेंटेनेंस पंजी का संधारण नहीं किया गया था। इस कारण इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विक्रय प्रतिबंधित कर थमाया नोटिस उपसंचालक कृषि दीपक नायक और विकासखंड कसडोल के उर्वरक निरीक्षक धनेश्वर साय ने ग्राम कटगी के देवांगन कृषि केंद्र में छापेमारी की। यहां बिना वैध दस्तावेज के बायो प्रोडक्ट का भंडारण पाया गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए उपलब्ध स्टॉक का विक्रय प्रतिबंधित कर नोटिस जारी किया गया। कालातीत दवाइयों का उचित संधारण नहीं विकासखंड बलौदा बाजार के निरीक्षक लोकनाथ दीवान ने ग्राम लाहोद में महादेव एजेंसी एंड खाद का निरीक्षण किया। यहां उपलब्ध स्टॉक और दर सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी। साथ ही विक्रय केंद्र में कालातीत दवाइयों का उचित संधारण नहीं किया गया था। इसलिए इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लाहोद के फसल स्वास्थ्य केंद्र और रमेश कृषि केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विक्रय केंद्र कृषकों को बिल नहीं दे रहे थे। इस कारण इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *