राजनांदगांव में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने छुरिया विकासखंड के दूरस्थ वनांचल गांव खोभा, जोब और पंडरापानी का दौरा किया। 1 अगस्त को इन गांवों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों को वे देखने पहुंचे। कलेक्टर ने ग्राम खोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोभा, सड़क चिरचारी और भेजराटोला में एएनएम पदस्थ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए। खोभा गांव में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से आवास निर्माण के बारे में बात की। वहीं, स्कूलों के भी मरम्मत के निर्देश दिए। जर्जर स्कूल की मरम्मत के निर्देश दिए ग्राम जोब में कलेक्टर ने हाईस्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। कलेक्टर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने प्राचार्य को स्कूल में मरम्मत सहित अन्य कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जोब गांव में कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छाग्राही समूह द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने स्वच्छता ग्राहियों को यूजर चार्ज संग्रहण करने के निर्देश दिए। खाद-बीज की उपलब्धता जांची ग्राम पंडरापानी में कलेक्टर ने जनता से मुलाकात की। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों से खाद-बीज की उपलब्धता के बारे में भी पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि युक्तियुक्तकरण से स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना होने से शिक्षकों की कमी दूर हो गई है।