फुलवारटांड़ स्टेशन पर फिर शुरू हुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव:सांसद ढुलू महतो और सीपी चौधरी ने दिखाई हरी झंडी, स्थानीय लोगों में खुशी

कोरोना काल के बाद फुलवारटांड़ रेलवे स्टेशन पर धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू हो गया है। शनिवार को इस अवसर पर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और धनबाद सांसद ढुलू महतो ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर स्वागत किया। स्टेशन पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में दोनों सांसदों ने ट्रेन के लोको पायलट का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। उन्होंने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। सांसदों ने रेल मंत्रालय का आभार प्रकट किया ठहराव बहाल होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर सांसदों ने रेल मंत्रालय का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनता की लंबे समय से उठाई जा रही मांग को पूरा करता है। सांसदों ने यह भी बताया कि अन्य बंद ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी वे लगातार प्रयासरत हैं। इससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन पर अब धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस और रांची-गोड्डा एक्सप्रेस का भी ठहराव निर्धारित किया गया है। यह व्यवस्था शनिवार से ही प्रभावी हो गई है। बाघमारा प्रखंड मुख्यालय के नजदीक होने के कारण फुलवारटांड़ स्टेशन आम लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और इस क्षेत्र की आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *