लातेहार पुलिस ने कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। ये अपराधी बालूमाथ थाना के मगध कोलियरी, बारियातु थाना के फुलबसिया साइडिंग और चंदवा थाना के टोरी साइडिंग में हुई आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने इनके पास से 7.65 मिमी का पिस्तौल, 5 कारतूस, 6 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। एसपी कुमार गौरव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल दुबे के निर्देश पर सभी अपराधियों ने लेवी वसूली के लिए साइडिंग पर गोलीबारी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल फोन में विशेष ऐप मिला पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर विभिन्न जिलों में छापेमारी करके इन अपराधियों को पकड़ा। गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल फोन में विशेष ऐप मिला है। इसमें राहुल दुबे और गैंग के अन्य सदस्यों के बीच बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो पहले अमन साहू गिरोह के सदस्य रह चुके हैं। इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों में बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या, शंकर महतो, मुकेश कुमार, मनोज कुमार साव, सागर कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं। सभी अपराधियों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच है। बालेश्वर कुमार और शंकर महतो के खिलाफ टंडवा थाने में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। बालेश्वर के खिलाफ बालूमाथ थाने में अवैध कोयला खनन का मामला भी दर्ज है।