बरनाला के बस स्टैंड के पास शनिवार को सड़क पर खड़ी एक गाड़ी में 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तुरंत सिविल अस्पताल में भेज दिया। मृतक की पहचान गांव अस्पाल कलां निवासी तेजिंदर सिंह के रूप में हुई है। उसके पिता मलकीत सिंह ने बताया कि तेजिंदर सुबह अपनी गाड़ी में किसी काम से घर से निकला था। वह पहले से ही बीमार रहता था और उसे दौरे पड़ते थे। पिता के अनुसार, इसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।