जांजगीर चांपा में शिकायतकर्ता निकला लूट का आरोपी:कर्ज के चलते रची झूठी साजिश, 11.79 लाख और लेपटॉप बरामद, व्यापारी का था पैसा

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कथित लूट की वारदात फर्जी निकली। इस मामले में शिकायतकर्ता ही आरोपी निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक कर्ज में डूबे होने के कारण झूठी साजिश रची थी। यह मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 1 अगस्त को चोरिया का रहने वाला गिरिश देवांगन (25) 11.79 लाख और लेपटॉप लेकर निकला था। वह हार्डवेयर व्यापारी किरीत डगसेना के यहां काम करता था। व्यापारी ने पैसे देकर उसे चांपा के यूनियन बैंक में जमा करने भेजा था। पहले गुमराह किया, फिर बताई सच्चाई इस दौरान पूछेली गांव के पास तीन अज्ञात युवकों ने मारपीट कर पैसे और लैपटॉप लूट लिया था। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। पूछताछ करने पर वह गुमराह करने की कोशिश करता रहा, जब पुलिस ने सख्ती से पूछा, तो उसने सारी सच्चाई बताई। 8 लाख रुपए के कर्ज में डूबा था आरोपी आरोपी ने बताया कि उस पर करीब 8 लाख रुपए का कर्ज था। जिसके कारण उसने लूट की झूठी साजिश रची थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के घर से लूट की रकम और लेपटॉप बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 217, 316(2) BNS के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोपहर 1 बजे की घटना, लेकिन 4 बजे दर्ज कराई शिकायत एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे की यह घटना थी, लेकिन उसने 4 बजे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। जब पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल किया। लूट की रकम, लेपटॉप और बाइक बरामद कर लगी गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। ……………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें… बैंक जा रहे युवक से 11.80 लाख की लूट:जांजगीर-चांपा में बाइक सवार 3 लुटेरों ने दिया अंजाम, वारदात के बाद भागे छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में शुक्रवार को एक युवक के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार तीन लुटेरों ने युवक से 11.80 लाख की लूट की है। पीड़ित कैश लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। यह मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *