बलौदाबाजार में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या:टंगिया से हमला किया, आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने किया पथराव, दोस्त की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश में दो युवकों ने टंगिया से हमला कर उसे मार डाला, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले झबड़ी गांव के नानू उर्फ त्रिलोक चंद कौशिक और उसके साथियों ने मड़कड़ा के लकी केवट और अजय केवट के साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। युवकों पर टंगिया से हमला किया शुक्रवार को जब नानू और उसका दोस्त मड़कड़ा गांव के आसपास से गुजर रहे थे, तभी लकी और अजय (25) ने उन पर टंगिया से हमला कर दिया। जिसमें नानू (24) की मौत हो गई। जबकि दोस्त मेमचंद कौशिक (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का दोस्त गंभीर रूप से घायल इसके बाद दोनों युवक भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया घटना के बाद जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने मड़कड़ा गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने चौराहे पर कई घंटों तक पुलिस को रोके रखा। हालात बिगड़ते देख एएसपी अभिषेक सिंह और एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों आरोपी के हत्या का केस दर्ज, पूछताछ कर रही पुलिस इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया। इससे दो गाड़ियों के शीशे टूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अजय केवट और लकी केवट को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के के खिलाफ हत्या की धारा केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। ये है पथराव की वजह पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ हुई मारपीट के बाद युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने पथराव किया। जिसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। ………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें… रायपुर में पुरानी रंजिश में हत्या, चाकू से किया वार:CCTV फुटेज के सहारे आरोपी की तलाश जारी, जांघ में लगा था हथियार रायपुर में एक पुरानी रंजिश में युवक की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी कि पहले युवक के साथ बहस बाजी हुई थी। फिर मौका देखकर आरोपी ने उस पर हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई थी। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का था। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *