मुंगेली के पॉश कॉलोनी में 30 लाख की चोरी:कैश और जेवर छिपाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़ाए,मुख्य आरोपियों की तलाश जारी

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में हुई चार चोरियों के मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 30 लाख 67 हजार रुपए की कैश और सामान बरामद किए गए हैं। पकड़े गए दो आरोपियों ने चोरी ​के जेवर और कैश को अपने घर में छिपाया था। हालांकि, चोरी की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी संदीप सतनामी और मंजीत सतनामी फरार हैं। जानिए पूरा मामला यह घटना 26 जुलाई 2025 की रात की है। आयुष राम अपनी पत्नी और 2 वर्षीय बच्ची के साथ पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस-1 में सत्येंद्र बर्मन के मकान में किराए पर रहते हैं। आयुष राम अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ जिला अस्पताल गए हुए थे। जब वे अगले दिन सुबह 8:15 बजे घर लौटे, तो देखा कि मेनगेट का ताला तो लगा था, लेकिन अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे की अलमारी खुली थी, जिसमें रखे 24 लाख 50 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। कुल मिलाकर लगभग 29 लाख 80 हजार रुपए की चोरी हुई थी। इसी रात पालचुवा क्षेत्र में रहने वाले त्रिभुवन लाल यादव के घर में भी चोरी हुई थी, जहां से चोरों ने ताला तोड़कर 1000 रुपए नगद और चांदी की दो बिछिया चुरा ली थीं। इन दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुंगेली थाने में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत FIR दर्ज की गई थी। दूसरे घर से भी की चोरी इसी रात त्रिभुवन लाल यादव के घर भी चोरी हुई। उनके घर से चोरों ने ताला तोड़कर दो बिछिया और 1000 रुपए नगद चुरा लिए। इन दोनों मामलों में चोरी की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुंगेली थाने में FIR दर्ज की गई थी। सीसीटीवी से मिली संदिग्ध वाहनों को किया ट्रैक पुलिस ने मामले की जांच शुरू और कॉलोनी और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध वाहनों की पहचान की। दो मोटरसाइकिल और एक वैगन-आर कार (CG-04 KY-8365) को ट्रैक किया गया, जिसमें मुख्य संदिग्ध आरोपी संदीप सतनामी और उसका साथी सूरज कुर्रे नजर आए। वाहनों की लगातार निगरानी और ट्रैकिंग से पुलिस को आरोपियों के मूवमेंट की जानकारी मिली। आरोपी दिल्ली, रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में आते-जाते देखे गए। आरोपियों का साथी ग्वालियर से पकड़ाया इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी संदीप सतनामी अपने गांव के दो नाबालिग लड़कों के साथ दिल्ली भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस की टीम मध्यप्रदेश और दिल्ली रवाना की गई। ग्वालियर में घेराबंदी कर आरोपी सूरज कुर्रे को पकड़ा गया, लेकिन उसका साथी संदीप सतनामी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी तलाश अभी भी जारी है और इसमें मध्यप्रदेश पुलिस भी सहयोग कर रही है। चोरी के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आगे की जांच में सिंगारपुर गांव में दबिश देकर आरोपी वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू, गुलशन साहू और टिकेश्वर उर्फ टिकेश साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि चोरी के बाद संदीप ने चुराए कैश और जेवर को अपने साथी वेदप्रकाश उर्फ बेदू, गुलशन साहू और टिकेश्वर साहू के पास सुरक्षित रख देता था। गांव में दबिश, जेवर और नकदी बरामद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गुलशन साहू के फोटो स्टूडियो से 5.11 लाख रुपए नकद, वेदप्रकाश के घर से 14.62 लाख रुपए और चोरी में इस्तेमाल लोहे की रॉड (सब्बल) बरामद की है। इसके अलावा सूरज कुर्रे के कपड़ों से 41,000 रुपए नगद और सोने की अंगूठी, टिकेश्वर के घर से करीब 6.65 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, चोरी में इस्तेमाल की गई कार (कीमत लगभग 4 लाख रुपए) और 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। कुल बरामदगी की कीमत 30 लाख 67 हजार 740 रुपए आंकी गई है। दो नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू (30), निवासी भाठापारा (ग्रामीण), जिला बलौदाबाजार, गुलशन साहू (25), निवासी साहूपारा, सिंगारपुर, थाना भाठापारा (ग्रामीण) शामिल हैं। इसके अलावा दो नाबालिग भी चोरी में शामिल पाए गए, जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। पहले से अपराधी रहे हैं आरोपी गिरफ्तार और फरार आरोपी संदीप सतनामी, मंजीत, वेदप्रकाश और गुलशन साहू के खिलाफ भाटापारा, सिमगा और खमतराई थानों में चोरी, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *