मरीजों को मिलेगी राहत:15 साल बाद कैंसर अस्पताल की बिल्डिंग को पांच फ्लोर और बनाने की मंजूरी, निर्माण के लिए 39 करोड़ 36 लाख रुपए की मिली स्वीकृति

अंबेडकर अस्पताल के कैंसर विभाग की बिल्डिंग निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। बिल्डिंग निर्माण का मामला पिछले चार साल से अटका पड़ा था। शासन ने सोमवार को कैंसर विभाग की बिल्डिंग के ऊपर पांच मंजिला इमारत बनाने की हरी झंडी दे दी है। इसके निर्माण के लिए 39 करोड़ 36 लाख की स्वीकृति मिल गई है। पीडब्ल्यूडी एक महीने के भीतर टेंडर जारी करेगा। वर्क आर्डर जारी होने के बाद ठेका एजेंसी को दो साल के भीतर बिल्डिंग का निर्माण पूरा करना है। कैंसर अस्पताल में प्रदेशभर से मरीज उपचार के लिए आते हैं। साल दर साल ओपीडी की संख्या बढ़ रही है। इस कारण कैंसर विभाग में मरीजों के लिए जगह कम पड़ने लगी है। कैंसर विभाग की बिल्डिंग का पांच मंजिल बढ़ जाने से मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ जाएगी। बता दें कि कैंसर विभाग की बिल्डिंग का निर्माण तकरीबन 15 साल पहले हुआ था। उस समय बिल्डिंग 9 मंजिला बनाई जानी थी। लेकिन शासन से सिर्फ दो मंजिल बिल्डिंग निर्माण की अनुमति मिली। पीडब्ल्यूडी ने 2 फ्लोर बनाकर काम बंद कर दिया। वर्ष 2023 में शासन ने दोबारा कैंसर विभाग को 7 मंजिला बनाने की अनुमति दी। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से बिल्डिंग की मजबूती की जांच कराने का निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अफसरों ने रायपुर एनआईटी के इंजीनियरों से इसकी जांच कराई। जांच में खुलासा हुआ कि बिल्डिंग 9 फ्लोर तक नहीं बन पाएगी। इसमें सिर्फ 7 फ्लोर ही बन पाएगी। इसके बाद निर्माण बंद हो गया। जानिए, क्यों अटका था बिल्डिंग का निर्माण पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अफसरों ने बिल्डिंग का एक फ्लोर कम करने के लिए अस्पताल प्रबंधन से अनुमोदन मांगा। लेकिन प्रबंधन अनुमोदन ना देकर फाइल शासन के पास भेज दिया। उसके बाद से फाइल मुख्यालय में अटकी थी। अस्पताल प्रबंधन और पीडब्ल्यूडी के अफसरों की मशक्कत के बाद 25 जुलाई को इसकी मंजूरी मिली। वहीं 28 जुलाई को निर्माण के लिए फंड की स्वीकृति मिल गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *