उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का आधार ही झूठ और अफवाहें हैं। कांग्रेस जब चुनाव हारती है तो चुनाव आयोग पर आरोप लगाती है, लेकिन जीतने पर चुप रहती है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को बार-बार पत्र लिखकर उनके आरोपों के तथ्य पेश करने के लिए बुलाया है। लेकिन राहुल गांधी आयोग के सामने नहीं जाते। यह साफ दर्शाता है कि उनके आरोप निराधार हैं। अफवाहें फैलाकर राजनीति कर रही कांग्रेस अरुण साव ने कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने और अफवाहें फैलाकर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस की इस नीति को समझ चुकी है और भविष्य में भी पार्टी का कुछ नहीं हो सकता। राहुल गांधी ने कही थी ये बातें बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले 10 दिनों में तीसरी बार चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एनुअल लीगल कॉन्क्लेव-2025 में राहुल ने कहा था कि भारत का चुनाव प्रणाली मर चुका है। राहुल ने यह भी दावा किया था कि अगर 10-15 सीटों पर धांधली न होती तो नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री भी नहीं होते। इससे पहले 1 अगस्त को राहुल ने कहा था कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करा रहा है।