3 पंच सहित 7 गौ तस्कर गिरफ्तार:धमतरी में पैदल गौ तस्करी करते पकड़े गए, पुलिस ने 29 गाय कराया मुक्त

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को पुलिस ने तीन ग्राम पंचायत सदस्य सहित 7 आरोपियों को गौ तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घेराबंदी कर 29 गौवंश को बरामद किया है। दरअसल, भखारा पुलिस ने सूचना मिलने पर कोलियारी मोड़ के पास घेराबंदी की। आरोपी गौवंशों को पैदल ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सातों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने बताया कि बरामद गौवंश को वेटनरी अस्पताल, भखारा में सुरक्षित रखवाया गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में 3 पंच भी शामिल गिरफ्तार आरोपियों में बीरसिंह साहू (34), सुखचैन निर्मलकर (40), नारायण सोनकर (60), उकेश कुमार साहू (42), दुष्यंत विश्वकर्मा (22), नन्दकुमार साहू (53) और सुरेश ठाकुर (55) शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम कौही, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग के निवासी हैं। इनमें से तीन आरोपी ग्राम पंचायत कौही के सदस्य हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *