NSUI ने लंबे समय से रुके हुए अमलीडीह एक्सप्रेस वे जॉइंट रोड का निर्माण काम जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। इस मामले को लेकर कार्यकर्ता नगर निगम जोन क्रमांक 10 के कार्यालय पहुंचे। जोन कमिश्नर को बताया कि सड़क की हालत बिगड़ चुकी है। इसके चलते इलाके में जलभराव, ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावनाएं लगातार बनी हुई हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर भी की गई शिकायत आम नागरिकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी मांग को लेकर NSUI ने ज्ञापन भी सौंपा है। इसके अलावा नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सफाई व्यवस्था और पेयजल संकट जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर भी शिकायत की है। NSUI प्रदेश सचिव ने चेतावनी दी है कि यदि निगम प्रशासन जल्द इन समस्याओं का हल नहीं करता, तो एनएसयूआई आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में रहे शामिल प्रदेश सचिव कुणाल दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल हेमंत पाल-प्रभारी महामंत्री, तारिक अनवर खान- जिला उपाध्यक्ष, संस्कार पांडेय – जिला महासचिव, तनिष्क मिश्रा, रोहन बाग सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।