खट्टर बोले-राहुल चुनाव धांधली के सबूत चुनाव आयोग को दें:1992 से गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति, बिना प्लानिंग के विकास होता रहा

गुरुग्राम में शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी के चुनावों में धांधली के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव में धांधली के प्रमाण चुनाव आयोग को देने चाहिए। खट्टर ने कहा कि 2024 ही नहीं बल्कि 2019 में भी राहुल गांधी यही बात बोल रहे थे और 2029 चुनाव को लेकर भी वह यही बोलेंगे। उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट तैयार होने का जिक्र करते हुए कहा कि बाहरी और अवैध वोटरों को लिस्ट से बाहर निकालने का काम किया गया है। इससे विपक्ष को दिक्कत हो रही हैं क्योंकि अवैध वोटर के दम पर ही विपक्ष की खिचड़ी पकती थी। गुरुग्राम में जलभराव की समस्या पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह 1992 से गुरुग्राम में जलभराव की यही स्थिति देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के गुरुग्राम का विकास होता रहा है। सामान्य से अधिक बारिश होने के कारण गुरुग्राम में जलभराव होता है। विपक्ष का मकसद ही संसद को बाधित करना- खट्टर
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर भी खट्टर ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि विपक्ष का मकसद ही संसद को बाधित करने का होता है। जनता सब कुछ समझती है और विपक्ष अपना ही नुकसान कर रहा है। लोग समझते हैं कि अगर संसद की कार्रवाई नहीं चलेगी तो विकास कार्यों में रुकावट आएगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम और नूंह जिले में बनने वाली जंगल सफारी की तैयारियों के मद्देनजर गुरुग्राम पहुंचे थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *