वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के महिला अधिकारी की तारीफ की, कहा- बोलते समय उसके होंठ किसी मशीनगन की तरह लगते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की जमकर तारीफ की है। ट्रम्प ने कहा, ‘वह स्टार बन गई हैं। ये उनका चेहरा, दिमाग, होंठ है। ये बोलते समय ऐसे हिलते है, जैसे कोई मशीनगन हो। वह शानदार इंसान हैं।’ ट्रम्प बोले लेविट जैसी प्रेस सचिव किसी और राष्ट्रपति के पास नहीं रही। न्यूजमैक्स पर रॉब फिनर्टी के साथ 1 अगस्त को प्रसारित इंटरव्यू में ट्रम्प ने 27 साल की लेविट को अब तक की सबसे शानदार प्रेस सचिव बताया। इसके अलावा ट्रम्प ने 2016 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मामले में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ओबामा को इस मामले का “मास्टरमाइंड” करार देते हुए कहा कि उनके पास इसके सबूत हैं। ट्रम्प ने दावा किया कि ओबामा और क्लिंटन को पता था कि रूस का यह मामला फर्जी है, फिर भी उन्होंने इसे बढ़ावा दिया। ट्रम्प ने इसे अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया और कहा कि दोनों को इसकी सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस मामले में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को कोई सलाह नहीं देंगे। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अमेरिका ने अपने अधिकारियों के कराची के होटलों में जाने पर रोक लगाई, सुरक्षा खतरे का हवाला दिया अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को मिली धमकी की रिपोर्ट के बाद, अमेरिका ने कराची के आलीशान होटलों में अपने सरकारी कर्मचारियों के आने-जाने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक सुरक्षा अलर्ट में कहा, ‘कराची स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास को कराची के आलीशान होटलों में खतरे की एक रिपोर्ट मिली है। सावधानी के तौर पर, कराची स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने इन होटलों में अमेरिकी सरकार के आधिकारिक कर्मचारियों के आने-जाने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।’ इस खतरे की गंभीरता का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह सलाह पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बीच जारी की गई है। अमेरिकी विदेश विभाग वर्तमान में अमेरिकी नागरिकों को आतंकवाद के खतरों और सशस्त्र संघर्ष की संभावना का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दे रहा है। इससे पहले जून में, अमेरिका ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के लिए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की थी, जिसमें अमेरिकी नागरिकों से वहां की यात्रा पूरी तरह से टालने का आग्रह किया गया था। कुरिल द्वीप समूह में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया कुरिल द्वीप समूह में शुक्रवार देर रात 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप शुक्रवार रात 11:50 बजे (भारतीय समय) आया। ये भूकंप 32 किलोमीटर की गहराई पर आया था। कुरील द्वीप जापान के होक्काइदो द्वीप से लेकर रूस के कामचटका प्रायद्वीप तक फैला हुआ हैं। कामचटका में 30 जुलाई 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था। ये दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस बड़े भूकंप के बाद 16 घंटों में रूस के पास 125 छोटे भूकंप (4.4 या उससे अधिक तीव्रता) आए, जिनमें तीन 6.0 या उससे अधिक तीव्रता के थे। अमेरिका में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन फेल होने की आशंका अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया के ​बोइंग विमान में तकनीकी खराबी जैसा एक और मामला अमेरिका में सामने आया है। सैंटियागो जा रहे लाटम एयरलाइंस के एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान को तकनीकी दिक्कत के बाद लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इससे पहले विमान करीब एक घंटे तक प्रशांत महासागर के ऊपर चक्कर लगाता रहा। लैंडिंग के दौरान विमान का रैम एयर टर्बाइन (RAT) सिस्टम एक्टिव हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। RAT सिस्टम एक्टिव होने का मतलब होता है कि विमान की सामान्य पावर सप्लाई में बड़ी गड़बड़ी आई है। यह तब एक्टिव होता है जब इंजन फेल हो जाए या इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी आ जाए। फ्यूल सप्लाई रुकना भी वजह हो सकती है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि इंजन को फ्यूल सप्लाई बंद हुई या नहीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *