राजनांदगांव | औंधी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुड़ारास में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की यह हालत है। अस्थायी झोपड़ी में चारों ओर प्लास्टिक, कपड़े और तिरपाल से घेरा कर बनाए गए ढांचे में नौनिहाल पढ़ने मजबूर हैं। यहां न तो यहां पंखे की सुविधा है न बिजली और ना ही सुरक्षित पेयजल की।