खरियार रोड| सावन के अंतिम सोमवार को पवित्र कांवर यात्रा का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पतोरा बांध से जल लेकर खरियार रोड़ के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। आयोजन से जुड़े श्याम केशरवानी ने बताया कि खरियार रोड़ से पतोरा जाने के लिए रविवार को कांवरियों के जाने की व्यवस्था की गई है। रविवार को सुबह से गाड़ियों की लगातार व्यवस्था की जा चुकी है। इच्छुक कांवरियों के पतोरा जाने के लिए गाड़ी और नाश्ता का इंतजाम किया गया है। रविवार को यहां से पतोरा जल लेने पहुंचे कांवरिया रविवार शाम तक जल लेकर यहां वापस पहुंच जाएंगे। जल लेकर लौटे कांवरियों के लिए वरिष्ठ नागरिक संघ के भवन व यादव समाज के भवन में रात्रि विश्राम, भोजन व फलाहार की भी व्यवस्था की गई है। वहां रविवार रात को भजन का भी आयोजन किया गया है। यहां से पतोरा जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था नवीन शर्मा द्वारा, ठहरने व भोजन की व्यवस्था बाबा वैद्यनाथ कांवरिया सेवा समिति द्वारा, फलाहार की व्यवस्था मनोज डागा ने की है।