भास्कर न्यूज| काशीपुर/रायगड़ा वर्तमान में काशीपुर ब्लॉक समग्र राज्य में चर्चा का केंद्र बन गया है। ब्लॉक विकास की समीक्षात्मक बैठक काशीपुर पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में रायगड़ा विधायक काडरका अपालसामी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत पूर्व अतिरिक्त समूह शिक्षा अधिकारी रंगु नायक के निधन पर एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। इसके बाद विधायक अपालसामी ने सभी विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों में सहयोग देने की अपील की। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि मनरेगा योजना में एक बैग सीमेंट की कीमत ₹1,80,000 दिखाई गई है, जो पूरी तरह फर्जीवाड़ा है। उन्होंने कहा कि काशीपुर ब्लॉक पूरे राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों में पहले नंबर पर आ गया है। जलछाया, कृषि उद्यान, ब्लॉक विकास, कृषि विभाग और विभिन्न अन्य विभागों में अधिकारी भ्रष्टाचार के जाल में फंसे हुए हैं। निचले कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक अधिकांश सरकारी विभागों में काम केवल कागज़ों पर हो रहा है – ज़मीनी हकीकत में नहीं। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, समेकित बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण जल आपूर्ति, ग्रामीण विकास, जलछाया परियोजना, कृषि उद्यान – इन सभी विभागों पर विधायक ने गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि अधिकारी सरकार को धोखा देकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगले 15 दिनों के भीतर सभी विभाग अपने पिछले पाँच वर्षों के कामों की पूरी जानकारी प्रस्तुत करें। विधायक ने चेताया कि यदि यह नहीं हुआ, तो सारा मामला केंद्रीय सतर्कता आयोग (केंद्रीय सतर्कता आयोग) को भेजा जाएगा ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर एवं कटाबाड़ी निर्माण विभाग, कृषि विभाग सहित प्रमुख विभागों के अधिकारी, अभियंता और कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर बिजयी कुमार कुनसो, सहायक कार्यकारी अभियंता ऐश्वर्य भंजदेव सहित अन्य मौजूद थे।