कोंडागांव जिले में गोठान योजना के तहत काम करने वाली महिलाओं को उनके मेहनताने का भुगतान नहीं मिला है। श्रद्धा सिटी लेवल फेडरेशन की महिलाएं अपनी समस्या लेकर कलेक्टर जनदर्शन में भी पहुंची थीं। लेकिन उन्हें वहां सिर्फ आश्वासन मिला। ऐसे में एक बार उन्होंने मेहनताना को लेकर आवाज उठाई है। जानकारी के मुताबिक, इन महिलाओं ने गोठान में कुल 3775.90 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया था। इसकी कीमत लगभग 37.75 लाख रुपए है। महिलाओं ने यह वर्मी कम्पोस्ट शासकीय संस्थाओं को दिया था। लेकिन उन्हें अब तक 13.68 लाख रुपए का मेहनताना नहीं मिला है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करती थीं वर्मी कम्पोस्ट तैयार मीना, विश्वास, सपना, रंजना, सरिता बंजारे, अनीता और हेमलता निषाद सहित कई महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वे गोठान योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट तैयार करती थीं। सरकार बदलने के बाद उनके काम को बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया। साथ ही मजदूरी का भुगतान भी रोक दिया गया। महिलाओं ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से कृषि विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मंत्री और कलेक्टर तक से मदद की गुहार लगा चुकी हैं। हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। अब स्थिति यह है कि वे आर्थिक रूप से टूट चुकी हैं। घरों में नहीं राशन एक महिला सदस्य ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हमने उम्मीद के साथ गोठान में काम किया। लेकिन आज हम अपने ही अधिकार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। घरों में राशन खत्म हो गया है। बच्चों की पढ़ाई रुक गई है। बीमार माता-पिता के इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं। सरकार से काम देने की मांग महिलाओं ने कलेक्टर से अपील की है कि जल्द से जल्द उनका मेहनताना जारी किया जाए। इससे वे फिर से अपने परिवार को संभाल सकेंगी और आत्मनिर्भर बन सकेंगी। महिलाओं का कहना है कि उन्हें न तो पैसा मिल रहा है और न ही कोई काम। वे सरकार से काम देने की मांग कर रही हैं। अधिकारियों ने कही ये बातें इस पूरे मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार डे ने बताया कि समूह ने समूहों कृषि विभाग में वर्मी कम्पोस्ट सप्लाई की थी। हमने कई पत्र लिखा है, भुगतान नहीं हो रहा, वहां से जब भुगतान होगा तो इन समूहों को पैसा दिया जाएगा। वहीं कृषि विभाग के सहायक संचालक डीपी टांडे का कहना है कि हमने शासन को पैसा जारी करने पत्र लिखा है। कलेक्टर के माध्यम से भी पत्र लिखा है। पैसा आते ही इनको जारी हो जाएगा।