गोड्डा में सड़क हादसा:तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा, फेविकोल सेल्समैन घायल

गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में NH 133 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सिद्धू कान्हू के समीप महागामा से आ रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन (JH 17 U 6936) अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में हार्डवेयर का सामान लदा था, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गया। घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वाहन चालक की बची जान हादसे में वाहन चालक अशोक कुमार सुरक्षित रहे। हालांकि, वाहन में सवार फेविकोल के सेल्समैन प्रफुल को बाएं हाथ में चोट आई है। उनका इलाज ललमटिया मिशन अस्पताल में चल रहा है। चालक अशोक कुमार ने बताया कि वे हार्डवेयर का सामान और फेविकोल लोड करके महागामा से बाराहाट ले जा रहे थे। ललमटिया के पास भारी बारिश के कारण गाड़ी अस्थिर होने लगी और अनियंत्रित होकर पलट गई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान को खतरा नहीं हुआ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *