शिक्षा मंत्री की SSP पत्नी ने मनाई तीज:CM की बहन भी पहुंची फतेहगढ़,ज्योति यादव ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ डाला गिद्दा

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और खन्ना में तीज का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। फतेहगढ़ साहिब विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय के कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर प्रोग्राम में विशेष रूप से पहुंची। वार्ड नंबर 3 की पार्षद दविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में पारंपरिक पंजाबी परिधानों में सजी महिलाओं ने लोकगीतों और बोलियों डालकर समय बांधा। तीज सखियों और खुशियों का प्रतीक-मनप्रीत कौर मनप्रीत कौर ने कहा कि तीज सखियों के मिलन और खुशियों का प्रतीक है। सावन के महीने में यह त्योहार महिलाओं को एक-दूसरे से मिलने, अपने सुख-दुख साझा करने और नृत्य-गान के माध्यम से भावनाएं व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने पंजाब की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखने पर गर्व व्यक्त किया। दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी SSP खन्ना IPS डॉ. ज्योति यादव ने खन्ना में महिला पुलिस कर्मियों के साथ तीज मनाई। कार्यक्रम में SSP ने स्वयं भी गिद्दा डालकर उपस्थित महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। महिला पुलिस कर्मचारियों ने पंजाबी पारंपरिक गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। डॉ. ज्योति यादव ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी जितनी गंभीर होती है, उतनी ही आवश्यक ऐसे त्योहार भी हैं जो मानसिक स्थिति और आपसी संबंधों को मजबूत करते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *