दीक्षारंभ समारोह में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, भड़की महापौर:गर्ल्स कॉलेज में नेता-मंत्रियों को नहीं बुलाया, जनभागीदारी अध्यक्ष को भी नहीं दी सूचना

राजमोहिनी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज अंबिकापुर में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन बिना जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए ही कर लिया गया। उच्च शिक्षा संचालनय ने दीक्षारंभ समारोह का आयोजन जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में किए जाने का दिशा-निर्देश जारी किया है। गर्ल्स कॉलेज के जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष महापौर मंजूषा भगत हैं, उन्हें भी आयोजन की जानकारी नहीं देने नाराजगी जताई है। जानकारी के मुताबिक, राजमोहनी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में 31 जुलाई को दीक्षारंभ रामारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को न बुलाकर कालेज के प्रिंसिपल ए.अजेन टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित कर लिया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर ही बतौर अतिथि मंचासीन थे। इस कार्यक्रम में छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अवधारणाओं से अवगत कराने के साथ ही अन्य विषयों पर जागरूक किया गया। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी दीक्षारंभ समारोह का आयोजन कॉलेजों में किए जाने के लिए उच्च शिक्षा संचालनय रायपुर ने निर्देश जारी किया है। स्कूलों के शाला प्रवेशोत्सव की तरह ही इस समारोह में भी मंत्री, विधायक, सांसदों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने कहा गया है। गर्ल्स कॉलेज की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत हैं। उन्हें भी आयोजन की सूचना तक नहीं दी गई। अन्य किसी भी जनप्रतिनिधि को भी नहीं बुला सिर्फ आयोजन की औपचारिकता पूरी कर ली गई। महापौर ने जताई आपत्ति अंबिकापुर की महापौर और जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष मंजूषा भगत ने मामले को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज के प्रिंसिपल की मनमानी है। मुझे या जनभागीदारी समिति के अन्य सदस्यों को आयोजन की सूचना भी नहीं दी गई। वर्तमान में मैं शहर की प्रथम नागरिक भी हूं। यह उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि प्रिंसिपल के खिलाफ लिखित शिकायत की जाएगी। मामले को लेकर सरगुजा कलेक्टर को भी अवगत करा दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *