जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसीपहाड़ी इलाके में 19 वर्षीय विवाहिता पूजा यादव का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पूजा पश्चिम बंगाल के न्यू मार्केट इलाके की रहने वाली थी। 16 महीने पहले उसकी शादी हांसीपहाड़ी के रहने वाले रोहित यादव से हुई थी। पूजा का एक पांच महीने का बेटा भी है। मृतका के पिता प्रेम सागर यादव ने बेटी की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पूजा की हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर की है। अब वे इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक पूजा को फंदे से उतार लिया गया था। जिससे संदेह और भी गहरा हो गया। पति बोला- दरवाजा काट कर निकाला दूसरी ओर, पूजा के पति रोहित यादव ने कहा कि खाना खाने के बाद पूजा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो कटर मशीन की मदद से दरवाजा काटा गया। अंदर जाकर देखा गया तो पूजा मृत अवस्था में मिली। घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश मंडल और मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही होगा खुलासा एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पूजा की मौत आत्महत्या थी या हत्या। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।