सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 80,850 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट; NSE के बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स में उछाल

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 5 अगस्त को सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरकर 80,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है, ये 24,700 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है। मारुति, HCL टेक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है। HUL, HDFC बैंक और इंफोसिस के शेयरों में मामूली गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में तेजी और 25 में गिरावट है। NSE के मीडिया, मेटल, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में तेजी है। IT, FMCG और ऑटो गिरे हैं। एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी में गिरावट 4 अगस्त को FIIs ने 2,567​​​​ करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे कल 419 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (4 अगस्त) को सेंसेक्स 419 अंक चढ़कर 81,019 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 157 अंक की तेजी रही, ये 24,723 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। कुल 12 शेयरों में 1% से 4% तक की तेजी रही। टाटा स्टील का शेयर 4% चढ़ा। BEL और अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स 3% से चढ़कर बंद हुए। पावर ग्रिड, HDFC बैंक और ICICI बैंक के शेयर्स गिरे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही। FMCG को छोड़कर NSE के सभी इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। निफ्टी मेटल में 2.48%, रियल्टी में 1.77%, ऑटो में 1.61%, IT में 1.60%, मीडिया में 1.51% और PSU बैंकिंग में 1.26% की तेजी रही। ———————— ये खबर भी पढ़ें… बाजार में 8 अगस्त को तेज मोमेंटम दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 अहम फैक्टर्स पर रहेगी नजर शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 8 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन रिवर्सल पैटर्न या स्ट्रॉन्ग मोमेंटम दिख सकता है। इसलिए इस दिन पर खास ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा RBI की पॉलिसी, अमेरिका के भारत पर लगाए टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पढ़ें पूरी एनालिसिस…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *