राजनांदगांव| जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 7 आदतन बदमाशों को जिलाबदर किया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेशर नरेन्द्र भुरे ने यह कार्रवाई की है। सभी अपराधियों के खिलाफ मारपीट, चोरी, लूट, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। जिन बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है, उनमें डोंगरगढ़ निवासी नंद कुमार साहू, अरशद असरफी खान, रामपुर निवासी सज्जन टांडेकर, गठुला निवासी कोमल यादव, मोतीपुर निवासी खूबलाल जंघेल, चिखली निवासी सागर वाहने और भास्कर खान शामिल हैं। सभी को सीमावर्ती क्षेत्रों की सीमा से बाहर रहने का आदेश दिया गया है। उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।