UP के ड्राइवर को न्यूड कर मारने वाले 2 गिरफ्तार:नचा-नचा कर बेल्ट से मारे, जंगल में छोड़कर भागे थे; 2 मुख्य आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचा कर मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जिस फार्म हाउस में पिटाई की थी पुलिस ने उसे भी सील कर दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। दरअसल, ड्राइवर ने गैर कानूनी सामान ले जाने से मना किया तो आरोपी ने इस तरह से प्रताड़ित किया। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद 2 अगस्त को पुलिस ने FIR दर्ज की थी। वहीं 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी तलाश जारी है। ये है पूरा मामला पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का खुर्शीद अहमद (34) पिछले 10 सालों से कबाड़ी दुकान संचालक नितिन साहू के यहां ट्रक चलाने का काम कर रहा था। नितिन ने उसे फोन कर गाड़ी लेकर हैदराबाद जाने के लिए बुलाया। खुर्शीद ने मना कर दिया था। जिसके बाद 25 जुलाई को उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर सरगीपाल में स्थित एक फार्म हाउस में ले गए। जहां उसे बंधक बनाया। न्यूड किया। फिर नचा-नचा कर बेल्ट से खूब पीटा था। इसके साथ ही परिवार वालों को वीडियो कॉल कर मारपीट करना दिखाया। उनसे 1 लाख रुपए की डिमांड किए। फिर इसे बंधक बनाकर हैदराबाद लेकर चले गए थे। यहां भी मारा और शहर से बाहर बीच जंगल में छोड़ दिए थे। गैरकानूनी सामान ले जाने से मना करने पर हुए थे नाराज पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद ने बताया कि वह करीब 10 साल से जगदलपुर की भुवन कबाड़ी दुकान में ट्रक चला रहा था। कभी कोई बात नहीं हुई। जब से बेटे ने कारोबार संभाला। एक डेढ़ साल में कई कांड कर चुका है। ड्राइवर का आरोप है कि, कबाड़ी दुकान के संचालक नितिन साहू उससे गलत और गैरकानूनी सामान ट्रांसपोर्ट करने के लिए दबाव बनाते थे। मना करने पर नाराज हो गए। ये 2 आरोपी पकड़ाए ऐसे हुई गिरफ्तारी जब वीडियो वायरल हुआ और पीड़ित ने FIR दर्ज करवाई तो SP शलभ कुमार सिन्हा, ASP महेश्वर नाग के निर्देश पर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृव में एक टीम बनाई गई। टीम ने आरोपियों की तलाश की। टीम पहले फार्म हाउस पहुंची। वहां से कुछ साक्ष्य इकट्ठा किए। फिर फार्म हाउस को सील किया गया। आरोपियों को भेजा गया जेल ASP महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस को पता चला कि इस घटना में नीलम और संजू भी शामिल हैं तो इन दोनों को शहर से ही इनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य 2 आरोपी आयुष राजपूत और नितिन साहू घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि इनकी हिस्ट्री निकाली जा रही है। ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… UP के ड्राइवर को न्यूड कर पीटा, पेशाब किया, VIDEO:बस्तर में कबाड़ कारोबारी फार्महाउस ले गया, नचा-नचा कर बेल्ट से मारा, फिर जंगल में छोड़ा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की गई है। ड्राइवर का आरोप है कि कबाड़ कारोबारी ने गैरकानूनी तरीके से तांबा-पीतल ले जाने का दबाव बनाया। मना करने पर फार्महाउस ले जाकर न्यूड कर दिया। फिर 3 घंटे तक नचा-नचा कर बेल्ट से पीटा गया। शरीर पर पेशाब भी किया। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *