भास्कर न्यूज | राजनांदगांव ग्राम पंचायत खपरी खुर्द के आश्रित ग्राम चवेली में एबीस कंपनी करीब 10 साल से पोल्ट्री फार्म के वेस्ट मटेरियल को डंप कर रही है। यहां से उठने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान है। गांव में भूमि, वायु, जल प्रदूषण हो रहा। समस्या का समाधान करने ग्रामीणों ने पहले भी शिकायत की थी लेकिन समाधान नहीं हुआ। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण फिर एक बार समस्या का समाधान करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्या से अवगत कराते एक ज्ञापन सौंपा और समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार दोपहर उन्होंने गांव में पोल्ट्री फार्म का वेस्ट मटेरियल डंप करने एक वाहन को पकड़ा। पहले उसे गांव लेकर गए वहां से सभी ग्रामीण एकत्रित होकर वाहन सहित ठेलकाडीह थाना पहुंच कर घेराव किया। लेकिन वहां इस समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वाहनों में सवार होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वेस्ट मटेरियल से भरे उस वाहन को भी लाया गया। एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों ने समस्या का समाधान करने की मांग पर जमकर नारेबाजी की। अफसरों के आश्वासन के बाद माने।