चुनाव तहसीलदार ने बूथ लेवल एजेंट बनाने के लिए दिए निर्देश

भास्कर न्यूज | जालंधर मॉयर वर्ल्ड स्कूल के 8वीं कक्षा के विद्यार्थी रायन शर्मा मनरेवा फुटबाल क्लब में शानदार प्रदर्शन के बाद यूरोपियन टूर के लिए चयनित हुए थे। यूरोपियन टूर पर उन्होंने फिनलैंड के मशहूर हेलसिंकी कप में अपने क्लब के लिए मैच खेला जिसमें 1-0 से जीत दर्ज कर रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसी तरह स्वीडन के गोथिया कप में क्लब ने अर्जेंटीना को 4-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसी तरह डेनमार्क में डाना कप के फाइनल मुकाबले में क्लब ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया। नार्वे कप के फाइनल में भी क्लब ने नार्वे को 14-1 गोल से हराकर कप जीता था। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब यूरोपियन टूर पर कोई क्लब लगातार ट्रॉफियां जीतकर सबके सामने उभरी। रयान रिकॉर्ड बनाने के बाद जब वापस शहर पहुंचे तो उनका पारिवारिक सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। सुबह-शाम 2-2 घंटे अभ्यास करने वाले रायन रोनाल्डो को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आगे बढ़ने में पिता अमित शर्मा ने हमेशा सपोर्ट किया जबकि दादा यशपाल शर्मा, चाचा चिराग शर्मा ने भी हौसला बढ़ाया। स्पोर्ट्स एंड टॉयज एक्सपोर्टर एसोसिएशन के चेयरमैन सुमित शर्मा, प्रधान नितिन कोहली ने बधाई देते हुए रयान को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। रयान शर्मा। भास्कर न्यूज | जालंधर बूथ लेवल एजेंटों की तैनाती के संबंध में चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान तहसीलदार ने प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेंटों की तैनाती के संबंध में भारत चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में बताया। यह एजेंट बूथ लेवल अधिकारियों की सहायता करेंगे। उन्होंने संशोधित बीएलए 2 फॉर्म के बारे में भी जानकारी दी और बूथ लेवल एजेंट की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एजेंट को मतदान क्षेत्र में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों, मृत और शिफ्ट हो चुके मतदाताओं, की सूची बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध करवानी होगी। सभी प्रतिनिधियों ने जल्द लिस्ट देने का आश्वासन दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *