विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल अमृतसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नर्सिंग छात्राओं की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता और डीएनबी छात्रों द्वारा गर्भवती महिलाओं और माताओं के लिए जागरूकता के लिए जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमओ डॉ. रश्मि विज ने की जिन्होंने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। एसएमओ डॉ. रश्मि विज ने बताया कि स्तनपान न केवल नवजात शिशु के लिए बहुत जरूरी है, बल्कि बल्कि यह मां के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।