आम आदमी क्लीनिक अब और ज्यादा हाईटेक होंगे : बराड़

अमृतसर| पंजाब सरकार आम जनता को सस्ती, सुलभ और गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने सूबे में 200 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने की शुरूआत की है, जिसके तहत मरीजों को अब डिजीटली सारी जानकारी दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान प्रभबीर सिंह ने बताया कि अब सूबे में आम आदमी क्लीनिकों की कुल संख्या 1081 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि क्लीनिक डिजिटल सुविधा का भी एक सशक्त मॉडल बनते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब लोगों को व्हाट्सएप चैटबॉट से जोड़ा जा रहा है। जिसके जरिए मरीज अब अपने मोबाइल पर ही पर्ची, जांच रिपोर्ट, दवाइयों की जानकारी और डॉक्टर से मिलने की तारीख प्राप्त कर सकेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *