अमृतसर | सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भरके राष्ट्रीय महत्व की पुरातित्वक धरोहरों में तिरंगे की रंगोली बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसके तहत कंपनी बाग स्थित समर पैलेस के बाहर रंगोली बनाई गई। आर्कियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया के सीनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट ओमश्री की अगुवाई में हुए इस आयोजन में यह रंगोली बनाई गई। ओमश्री ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देश पर पूरे देश के स्मारकों में यह रंगोली बनाई जा रही है। इस मौके पर एमटीएस मोनिका, एमटीएस वीर कुमार, एमटीएस रवि कुमार, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।