पंजाब-राजनांदगांव के तस्करों के मोबाइल में मिले एडिक्ट के नंबर:रायपुर के युवक ने दो साल में खरीदा ‌10 लाख रुपए का ड्रग्स, ऐसे 320 से ज्यादा ड्रग एडिक्ट

छत्तीसगढ़ में पंजाब के रास्ते ट्रेन से पाकिस्तान से आ रहे ड्रग्स मामले में गिरफ्तार तस्करी के 9 आरोपियों से कई और खुलासे हुए हैं। रायपुर के टाटीबंध इलाके के मुकेश सिंह ड्रग्स एडिक्ट है। ड्रग्स न मिलने पर वह तड़पने लगता है। इसलिए वह पिछले दो साल में 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का ड्रग्स खरीद चुका है। उसने एक ग्राम ड्रग्स कई बार 25 से 30 हजार रुपए तक में खरीदी है। वह अलग-अलग तस्करों के माध्यम से ड्रग्स मंगाता था। पूछताछ के दौरान मुकेश ने इस तरह के कई बयान दिए। वह इंजेक्शन से ड्रग्स लेता था। वह पुलिस की कस्टडी में भी ड्रग्स के लिए तड़प रहा था। इसलिए उसे कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस को पकड़े गए तस्करों से ऐसे 320 ड्रग एडिक्ट के नंबर मिले हैं। पुलिस अधिकारी पंजाब के लवजीत सिंह, राजनांदगांव के सुवित श्रीवास्तव और मौदहापारा के सैफ चिल्ला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने अपना मोबाइल फार्मेट कर दिया है। डेटा रिकवर के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। बाकी तस्करों की भी मोबाइल की जांच का रही है। लवजीत के मोबाइल से दो बड़े तस्करों की जानकारी मिली है। उसे पकड़ने के लिए जल्द ही पुलिस की टीम पंजाब जाएगी। अफगानिस्तान से भी रायपुर पहुंच रहा ड्रग्स पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में पता लगा है कि पंजाब निवासी लवजीत सिंह का कनेक्शन पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान में भी है। वह दोनों देशों से ड्रग्स मंगाता है। वह पिछले दो साल में 6 बार दुबई और कुवैत भी गया है। इसके अलावा कुछ और देशों में उसका मूवमेंट है। पंजाब के अमृतसर-फिरोजपुर इलाकों में ड्रोन और नदी से ड्रग्स की तस्करी की जाती है। यह रूट आसान पड़ता है। पाक, अफगान, ईरान में मेथाम्फेटामाइन, हेरोइन, हैशिश/चरस, एमडीएमए जैसे ड्रग्स की सप्लाई होती है।
पंजाब, राजस्थान और गुजरात से देश में तस्करी
पुलिस के अनुसार पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमाई राज्यों से तस्कर ड्रग्स की सप्लाई करते है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैकेट काम कर रहा है। यह रैकेट श्रीलंका के रास्ते भी भारत में ड्रग्स भेजता है। ट्रेन से ड्रग्स आता था, लेकिन अब कुरियर के माध्यम से अलग-अलग पार्सल में डालकर ड्रग्स भेजा जा रहा है। बाउंसर के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई
पुलिस ने राजा तालाब के चर्चित बाउंसर के करीबी जुनैद खान उर्फ सैफ चिल्ला को रिमांड पर लिया है। वह नाइट पार्टियों के अलावा पब व बार में भी ड्रग्स की सप्लाई करता था। पुलिस इसी कड़ी में उससे पूछताछ कर रही है। उसे जुड़े बाउंसरों की भी भूमिका की जांच कर रही है, क्योंकि वह कई जिम से भी जुड़ा हैं। जहां युवक-युवतियां आती हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *