श्री रामलला दर्शन योजना जिले के 12 श्रद्धालु रवाना

नारायणपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य के राम भक्तों को निशुल्क अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन कराने के लिए श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत, विशेष ट्रेन से जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें अयोध्या धाम ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के 12 श्रद्धालुओं को जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेंडी ने हरी झंडी दिखाकर नारायणपुर से राजनांदगांव के लिए कार द्वारा रवाना किया। ये सभी श्रद्धालु 06 अगस्त को राजनांदगांव से आस्था विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वार्ड से जा रहे नगरवासियों ने इस योजना के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि इस सुदूर अंचल से निकलकर श्रीराम जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया और बताया कि इस योजना से उनका श्रीराम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या यात्रा के लिए पूरा पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें यात्रा, ठहरने, मंदिर दर्शन, और भोजन की सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रा के दौरान सुरक्षा कर्मी, टूर एस्कॉर्ट और चिकित्सकों का दल भी साथ रहेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *