तुमड़ीबोड़| महाकाल की पालकी यात्रा आगामी 7 अगस्त को आयोजक समस्त ग्रामवासी बोदेला, सिवनी खुर्द, पेटेश्री, श्री महाकाल मंदिर सिंघोला, श्री महाकाल सेना राजनांदगांव के तत्वावधान में श्री राम मंदिर पेटेश्री से निकाली जाएगी। पालकी यात्रा में आर्केस्ट्रा, राउत नाचा, झांकी, अखाड़ा अघोरी ग्रुप, पंथी नृत्य सिंघोला की झांझ मंजीरा व डमरू टीम आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह यात्रा 7 अगस्त को पेटेश्री श्री राम मंदिर से प्रारंभ होगी प्रसादी वितरण करते हुए सिवनी खुर्द होते हुए बोदेला पहुंचेगी इस यात्रा में महाकाल मंदिर सिंघोला से पवन डागा व राजू डागा शामिल होंगे। आयोजकों ने सभी महाकाल भक्तों से शामिल होने का अपील की है।