गायत्री शक्तिपीठ में 21 से होगा कार्यकर्ता प्रशिक्षण

राजनांदगांव | गायत्री शक्तिपीठ में 21 से 25 अगस्त तक 5 दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर होगा। इसमें कार्यकर्ताओं को संगठन, सेवा और सिद्धांतों पर गहन जानकारी दी जाएगी। यह शिविर गायत्री परिवार के सदस्यों और समाज में बदलाव लाने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। उपजोन समन्वयक नंदकिशोर सुरजन ने कार्यकर्ताओं से 20 अगस्त तक शक्तिपीठ पहुंचने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा शिविर का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाना है। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या और ट्रस्टी बृज किशोर सुरजन ने बताया आयोजन की सफलता के लिए हर संभव प्रयास जारी है। शिविर का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, राजनांदगांव और गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *