भास्कर न्यूज | राजनांदगांव छत्तीसगढ़ सरकार और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के सहयोग से श्री रामलला दर्शन यात्रा के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या 08853-08854 राजनांदगांव से अयोध्या रवाना की जाएगी और फिर वापसी करेगी। यह ट्रेन हर महीने 2 बार चलाई जाएगी। इसमें कुल 15 एलएचबी कोच होंगे। यात्रा रेलवे के नियमों और औपचारिकता से की जाएगी। अयोध्या को इस यात्रा में शामिल किया गया है। इसी क्रम में राजनांदगांव से अयोध्या के लिए यह ट्रेन शुरू की जा रही है। विधायक डॉ. रमन सिंह इस ट्रेन को राजनांदगांव स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राजनांदगांव से अयोध्या कैंट के लिए ट्रेन संख्या 08853 कल 6 अगस्त और 3 सितंबर को सुबह 11.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 8 अगस्त और 5 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08854 जो 8 अगस्त और 5 सितंबर को रात 9.55 बजे अयोध्या कैंट से चलेगी। यह 9 अगस्त और 6 सितंबर को रात 11.30 बजे राजनांदगांव पहुंचेगी। इन स्टेशनों में रहेगा स्टॉपेज स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज दुर्ग, उसलापुर, पेंड्रा रोड, कटनी, सतना और प्रयागराज छिवकी में रहेगा। अयोध्या में यात्रियों के लिए पार्टी हॉल्ट की व्यवस्था रहेगी। यह यात्रा केवल समूह यात्रियों के लिए होगी। हर महीने 2 बार यह सेवा उपलब्ध रहेगी। यह पहल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है। रेलवे और छग सरकार ने संयुक्त रूप से यह प्रयास किया है। दुर्ग और राजनांदगांव संभाग के जिले राजनांदगांव, केसीजी, एमएमसी सहित अन्य जिले एवं बस्तर से तीर्थ यात्री इस ट्रेन से 6 अगस्त को अयोध्या रवाना होंगे।