भास्कर न्यूज | अंबिकापुर अंबिकापुर स्थित श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय में मंगलवार को नवप्रवेशी छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी जयंत थोरात ने छात्रों को अनुशासन, लगन और परिश्रम का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर सफलता की कुंजी है, इसलिए ज्ञानार्जन में पूरी ताकत लगाएं। उन्होंने छात्रों को डिजिटल संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की भी सलाह दी। कार्यक्रम की शुरुआत शासी निकाय के अध्यक्ष विजय इंगोले, सचिव अजय इंगोले व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और श्री साईंनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सचिव अजय इंगोले ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर नई पीढ़ी की मजबूत नींव रखेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह परिसर छात्रों को जीवन के नए आयाम देगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने से छात्रों को मिल रहे नए अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने पाठ्य परिवेश, परिधान और अनुशासन संबंधी नियमों से भी छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न क्लब व सोसायटियों का गठन किया गया है, जहां छात्र अपनी रुचि के अनुसार भागीदारी कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सृजन दर्पण, सृजन वार्षिक पत्रिका और रिसर्च जोन प्रति का प्रदर्शन कर शैक्षणिक सहभागिता का आह्वान किया। कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, लाइफ साइंस फैकल्टी के अधिष्ठाता अरविंद तिवारी, कम्प्यूटर एंड आईटी फैकल्टी के अधिष्ठाता डॉ. विवेक गुप्ता, वाणिज्य व प्रबंध संकाय के अधिष्ठाता राकेश सेन और शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. दिनेश शाक्य ने भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया। अंत में छात्रों ने कॉलेज की प्रतिज्ञा ली और फिर अपनी-अपनी कक्षाओं की ओर रवाना हुए। कार्यक्रम में स्नातक प्रथम वर्ष के सभी छात्र, उनके अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे। नए पाठ्यक्रम व कोर्स की जानकारी दी गई डॉ. आरएन शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत नए पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि अब छात्र वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं। कोई भी छात्र दूसरे संकाय का विषय भी पढ़ सकता है। पहले वर्ष में छात्र सर्टिफिकेट, दूसरे में डिप्लोमा, तीसरे में स्नातक और चौथे वर्ष में ऑनर्स की उपाधि प्राप्त करेगा। इस अवसर पर डॉ. शैलेष देवांगन द्वारा लिखित दो पुस्तकों बेसिक इलेक्ट्रिकल स्किल और प्रैक्टिकल फिजिक्स प्रथम सेमेस्टर का विमोचन भी किया गया। संचालन सहायक देवेंद्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया।