खेल विभाग का कार्यालय बंद होने से परेशान हो रहे खिलाड़ी

भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर कोरिया जिले में खेल विभाग के कार्यालय में अधिकांश समय ताला लटका रहता है, जिससे खेल गतिविधियों से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आम नागरिकों और खिलाड़ियों को आवश्यक जानकारी और सुविधाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह कार्यालय बैकुंठपुर एसडीएम कार्यालय के पास स्थित है। इसके बावजूद कार्यालय में नियमित उपस्थिति नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। इस संबंध में कुछ जागरूक नागरिकों ने उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। खेल विभाग की इस लापरवाही से जिले में खेलों के विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय खेल प्रेमियों और युवाओं ने मांग की है कि कार्यालय को जल्द सक्रिय किया जाए, ताकि खेल गतिविधियों को गति मिल सके। मामले में स्थानीय विधायक भइयालाल राजवाड़े ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *