अडाणी पोर्ट्स का शेयर 2% चढ़ा:बेहतर तिमाही नतीजों के चलते यह उछाल, अप्रैल-जून में कंपनी को ₹3,315 करोड़ का मुनाफा

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के शेयर में आज यानी बुधवार (6 अगस्त) को 2% की तेजी है। सुबह 10:30 बजे यह करीब 1% ऊपर 1,364 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर में यह उछाल बेहतर तिमाही नतीजों के चलते है। कंपनी ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। नतीजों के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को ₹3,315 करोड़ का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 6.52% बढ़ा है। अप्रैल-जून 2024 में यह ₹3,112 करोड़ रहा था। अप्रैल-जून में रेवेन्यू 31% बढ़कर ₹9,126 करोड़ हुआ पहली तिमाही (Q1FY2026) में कंपनी ने संचालन से 9,126 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। पिछले साल के मुकाबले यह 31.20% ज्यादा है। Q1FY2025 में कंपनी ने ₹6,956 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली कुल राशि रेवेन्यू होती है। देश का सबसे बड़ा पोर्ट्स ऑपरेटर है अडाणी पोर्ट्स SEZ अडाणी पोर्ट्स भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट्स ऑपरेटर और एंड-टु-एंड लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर है। इसके 13 पोर्ट्स और टर्मिनल देश की पोर्ट्स कैपेसिटी का करीब 24% का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसकी कैपेसिटी 580 MMTPA से ज्यादा है। पहले इसका नाम गुजरात अडाणी पोर्ट्स लिमिटेड था। गौतम अडाणी ने 1998 में स्थापित की थी कंपनी अडाणी पोर्ट्स के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी हैं। उन्होंने 1998 में इस कंपनी को स्थापित किया था। गौतम अडाणी के बेटे करण अडाणी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अश्वनी गुप्ता हैं। कंपनी में 1900 से ज्यादा एम्प्लॉइज काम करते हैं। अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स की सब्सिडियरी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *