शो पति, पत्नी और पंगा से स्वरा भास्कर का कमबैक:बोलीं- एक्टिंग और पॉलिटिक्स में फर्क नहीं, दोनों में जनता को रिझाना पड़ता है

स्वरा भास्कर ने साल 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। अब ये दोनों टीवी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान स्वरा ने कहा, राजनीति और एक्टर एक जैसे ही होते हैं। दोनों का काम जनता को रिझाना होता है। जब पहली बार शो के बारे में सुना तो इसका कॉन्सेप्ट आपको कैसा लगा? स्वरा- मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा लगा। लेकिन उससे भी ज्यादा अच्छा मुझे इसका शूटिंग शेड्यूल लगा। हमारी बेटी सिर्फ 22 महीने की है और पिछले दो सालों से मैं ज्यादा काम नहीं कर रही हूं, क्योंकि उसे ज्यादा समय के लिए छोड़ना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता है। सबसे पहले मैंने शो के शूटिंग टाइम के बारे में ही पूछा था, और जब मुझे बताया गया कि हफ्ते में सिर्फ एक या दो दिन शूट होगा, तो मुझे लगा कि मेरे कमबैक के लिए ये बिल्कुल सही मौका है। इसके अलावा, मुझे ये भी बहुत अच्छा लगा कि इस शो में पति-पत्नी के रिश्ते की सच्चाई को बड़े ही मजेदार और रिलेटेबल अंदाज में दिखाया गया है। फहाद- शुरुआत में मुझे लगा कि मैं इस दुनिया से नहीं आता, तो शायद ये मेरे लिए थोड़ा अलग होगा। लेकिन फिर स्वरा ने भी कहा कि यह लोगों से जुड़ने का एक अच्छा मौका हो सकता है। तब मैंने सोचा कि क्यों न इसे आजमाया जाए। सच कहूं तो मैं यह शो स्वरा के लिए ही कर रहा हूं। आप दोनों अलग-अलग फील्ड से आते हैं, एक राजनीति से और दूसरा मनोरंजन से। तो आप दोनों यह सब कैसे मैनेज करते हैं? फहाद- देखिए, मैं मानता हूं कि आप चाहे किसी भी फील्ड से क्यों न आते हों, सबसे जरूरी बात यह है कि आपके वैल्यूज और सोचने का तरीके में समानता होनी चाहिए। सोचने का तरीका, जिंदगी को देखने का नजरिया थोड़ा बहुत तो मेल खाना चाहिए। जरूरी नहीं है कि सब कुछ बिल्कुल एक जैसा हो, लेकिन अगर बेसिक लेवल पर समझ और सम्मान है, तो बाकी चीजें अपने आप मैनेज हो जाती हैं। स्वरा- मुझे तो लगता है कि एक्टिंग और पॉलिटिक्स दोनों बहुत हद तक एक जैसे ही हैं। दोनों ही फील्ड में आपको लोगों से जुड़ना होता है, उन्हें एक सपना दिखाना होता है और उनका विश्वास जीतना होता है। तो कहीं न कहीं हम दोनों के प्रोफेशन में कई चीजें कॉमन हैं। इसीलिए हम एक-दूसरे को बेहतर समझ पाते हैं। आप दोनों में से घर पर सबसे ज्यादा पंगे कौन करता है? फहाद- देखिए, पंगे तो हम दोनों ही काफी करते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि जो सबसे ज्यादा गड़बड़ करता है, उसके अपोजिट वाला इंसान ही सबसे ज्यादा पंगे करता है। तो इस हिसाब से सबसे ज्यादा पंगे तो मैं ही करता हूं। स्वरा- इनका जवाब हमेशा नेता जैसा होता है। न किसी बात की सीधी जिम्मेदारी लेनी है, न सीधे जवाब देना है। बस बातों को घुमा-घुमाकर इधर-उधर कर देते हैं। यही इनकी असली हरकतें हैं। वैसे भी प्यार तो दुनिया ने देखा। अब पंगे भी देख लेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *