ओवल टेस्ट- भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ:इंग्लैंड के आखिरी 4 विकेट एक घंटे में गिरे; सिराज 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच

भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी। द ओवल में गुरुवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना दिए। इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना दिए थे। तभी हैरी ब्रूक सेंचुरी लगाकर आउट हो गए। यहां से भारत ने 354 तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए। गस एटकिंसन और जोश टंग ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को करीबी जीत दिला दी। इंजर्ड क्रिस वोक्स भी लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने उतरे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीरीज का दूसरा और पांचवां टेस्ट भारत ने जीता, पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा। वहीं चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ। मैच का स्कोरकार्ड… भारत की जीत के फोटो भारत की जीत के बाद 2 बयान- 1. शुभमन गिल, कप्तान भारत दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। हर मैच आखिरी दिन तक पहुंचा, जो कि दोनों टीमों का प्रदर्शन बताता है। जब सिराज-प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो कप्तान के रूप में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। दोनों जानते हैं गेंद को कैसे हरकत कराना है। गिल ने कहा- हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है। इस प्रदर्शन से मैं खुश हूं और इस सीरीज से पहले मैंने काफी मेहनत की थी। यह मानसिक और तकनीकी दोनों तौर पर सुधार करने के बारे में था और दोनों चीजें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। 2. बेन स्टोक्स, इंग्लिश कप्तान हम ये नतीजा नहीं चाहते थे, हम सीरीज जीतना चाहते थे। हर कोई बहुत हताश और निराश है। मेरे लिए गेम ना खेल पाना कठिन रहा है। इंग्लैंड-भारत सीरीज हमेशा खास रहती है। हर कोई अपने देश को रिप्रेजेंट करने आता है। जब मैच की शुरुआत में आपका एक गेंदबाज कम हो जाता है, तो दूसरे गेंदबाजों पर दबाव और जिम्मेदारी बढ़ जाती है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा। इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग। ——————————————— ओवल टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ओवल टेस्ट को यादगार बनाने वाले 12 मोमेंट्स, 294 ओवर के खेल तक पता नहीं था जीत किसे मिलेगी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जिस गेंद पर गस एटकिंसन को बोल्ड कर ओवल टेस्ट में भारत को जीत दिलाई, वह इस मैच के 295वें ओवर की पहली गेंद थी। यह मैच इतना रोमांचक और हमेशा के लिए यादगार इसलिए बन गया, क्योंकि इस गेंद से पहले हुए 294 ओवर के खेल में यह तय नहीं हो पा रहा था कि मैच का नतीजा किसके पक्ष में जाएगा। मुकाबले में 12 मोमेंट ऐसे रहे, जिससे मैच का पलड़ा कभी भारत के पक्ष में झुका तो कभी इंग्लैंड के पक्ष में। इन सभी 12 नाटकीय घटनाओं से एक-एक कर गुजरते हैं। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *