जमशेदपुर के पटमदा क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक युवक और युवती का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। दोनों पिछले तीन माह से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवती शादीशुदा थी। सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल के पास एक पेड़ से दोनों के शव को फांसी के फंदे से लटकते देखा। उन्होंने तुरंत पटमदा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। प्रथमदृष्टया इस घटना को सुसाइड माना जा रहा
पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रथमदृष्टया इस घटना को सुसाइड माना जा रहा है। हालांकि आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। युवक की पहचान जमीनी सिंह के रूप में हुई है, जो पोकला बेड़ा गांव का रहने वाला था। वहीं, युवती की पहचान गाड़ी ग्राम निवासी चंदन सिंह की पत्नी के रूप में की गई है। युवक-युवती को अक्सर साथ देखा जाता था
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में युवक के परिजनों से पूछताछ की गई। शव पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, घटना के बाद पूरे पोकलाबेडा और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक-युवती को अक्सर साथ देखा जाता था। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मौत का असली कारण और समय पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।