रांची में मंदिरों को निशाना बनाकर हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया स्थित महादेव टंगरा धाम मंदिर का है, जहां चोरों ने मंदिर परिसर में रखी दानपेटी ही चुरा ली। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में दो चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने चेहरों को कपड़े से ढंक रखा था और रात के अंधेरे में मंदिर में दाखिल होकर दानपेटी उठा कर ले गए। मंदिर प्रबंधन ने इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रांची के कई मंदिरों में हो चुकी है चोरियां पिछले छह महीनों में रांची और इसके आसपास के इलाकों में मंदिरों में चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जनवरी 2025 में एटीआई मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने ताले तोड़कर दानपेटी और पूजा सामग्री चुरा ली थी। इसी महीने देवघर के जसीडीह स्थित पागल बाबा आश्रम के मंदिर में बड़ी चोरी हुई। जहां चोरों ने चांदी की मूर्तियां, मुकुट और लगभग एक लाख रुपए नकद ले उड़े। मार्च 2025 में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के त्रिशक्ति मंदिर में चोरों ने रात में घुसकर दानपेटी से करीब 15 हजार रुपए नकद के साथ-साथ पीतल और तांबे के पूजा-पात्र भी चुरा लिए थे। इसके अलावा चुटिया क्षेत्र के त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर में भी हाल ही में दानपेटी चोरी होने की घटना दर्ज की गई। सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि मंदिरों में दानपेटियों को टारगेट कर चोर सक्रिय हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा सके हैं। स्थानीय प्रशासन और मंदिर समितियां अपने स्तर पर सुरक्षा उपायों को और दुरुस्त करने में लगी हैं। हालांकि उनकी मांग है कि पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो और इलाकों में पुलिस गश्ती बढ़े।